Makar Sankranti will be celebrated tomorrow on Thursday. Punyakal is 16 hours before and 16 days after Sankranti. For this reason, Makar Sankranti festival will be celebrated on January 14 itself. The auspicious time for bathing, charity, chanting, penance, yajna, rituals and havan will begin at 8:18 am. The Mahapulya will last from 8:30 am to 10:17 pm and the Punyaqala will be on the evening of 14 January. He said that bathing, charity, chanting, penance, rituals, havan will yield special fruits during the pious period. According to the Puranas, the festival of Makar Sankranti is a holy fast for the worship and worship of Brahma, Vishnu, Mahesh, Ganesh, Adishakti and the Sun, which empowers body, mind and soul.
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति कल गुरुवार को मनाई जाएगी। पुण्यकाल संक्रांति के 16 घटी पूर्व और 16 घटी बाद तक होता है। इस कारण 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति पर्व मानाया जाएगा। स्नान, दान, जप, तप, यज्ञ, अनुष्ठान और हवन के लिए पुण्यकाल सुबह 8:18 बजे से शुरू होगा। महापुण्यकाल 8:30 बजे सुबह से 10:17 बजे तक और पुण्यकाल 14 जनवरी की संध्या तक रहेगा। उन्होंने कहा कि पुण्यकाल में स्नान, दान, जप, तप, अनुष्ठान, हवन करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी। पुराणों के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गणेश, आदिशक्ति और सूर्य की आराधना एवं उपासना का पावन व्रत है, जो तन-मन-आत्मा को शक्ति प्रदान करता है।
#MakarSankranti2021 #MakarSankrantiPunyaKaal